प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज आंध्रप्रदेश के भीमावरम में महान स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की एक सौ 25वीं जयंती समारोह का शुभारम्‍भ करेंगे। श्री मोदी इस अवसर पर श्री सीताराम राजू की 30 फुट की कांस्य प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। आजादी का अमृत महोत्‍सव के अंतर्गत सरकार गुमनाम स्‍वतंत्रता सेनानियों के योगदान को उचित सम्‍मान देने के प्रति वचनबद्ध है और देश की जनता को उनके बारे में जागरुक कर रही है।
आकाशवाणी का दिल्‍ली केन्‍द्र आज सुबह 11 बजे एफ.एम. गोल्‍ड चैनल पर इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण करेगा।
चार जुलाई 1897 को जन्‍मे श्री अल्लूरी सीताराम राजू को ब्रिटिश शासन के खिलाफ संघर्ष, और पूर्वी घाट क्षेत्र में जनजातीय समुदाय के हितों की रक्षा के लिए स्‍मरण किया जाता है।
     
सरकार ने वर्ष भर चलने वाले आजादी का अमृत महोत्‍सव के अंतर्गत कई कार्यक्रमों की योजना बनाई है। अल्लूरी सीताराम राजू के जन्‍मस्‍थल विजयनगरम जिले में पंडरंगी और चिंतापल्‍ली पुलिस स्‍टेशन को पुनर्निमित किया जाएगा। सरकार ने मोगल्‍लु के अल्‍लूरु ध्‍यान मंदिर में अल्लूरी सीताराम राजू की ध्‍यान मुद्रा में प्रतिमा के निर्माण को भी मंजूरी दी है। इस महान स्‍वतंत्रता सेनानी के जीवन से जुड़े भित्ति चित्रों को भी दर्शाया जाएगा और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के माध्‍यम से सीताराम राजू के जीवन के बारे में जानकारी दी जाएगी। (Aabhar Air News)