प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात के गांधीनगर में डिजिटल भारत सप्ताह 2022 का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में वे कई डिजिटल सुविधाओं की शुरुआत करेंगे। इनका उद्देश्य प्रौद्योगिकी तक लोगों की पहुंच बढ़ाना, जीवनयापन को सुगम बनाना और और स्टार्टअप को मजबूती प्रदान करना है। डिजिटल भारत सप्ताह का विषय है - नव भारत प्रौद्योगिकी प्रेरणा।
आकाशवाणी दिल्ली के एफएम गोल्ड चैनल पर आज शाम चार बजकर 55 मिनट से इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा। इस प्रसारण के कारण शाम चार बजकर तीस मिनट पर परिक्रमा कार्यक्रम केवल 25 मिनट अवधि का होगा। (Aabhar Air News)