भारतीय महिला मुक्केबाज अल्फिया पठान और गीतिका ने कजाख्स्तान के नूर-सुल्तान में एलोर्डा कप में स्वर्ण पदक जीते हैं। दो अन्य भारतीय महिला मुक्केबाज कलाइवानी श्रीनिवासन और जमुना बोरो को रजत पदक मिला है।
महिलाओं के 81 किलोग्राम भारवर्ग के फ़ाइनल में, अल्फिया ने कजाख्स्तान की लज़्ज़त कुंगेइबायेवा को 5-0 से हराया। 48 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में गीतिका ने भारत की ही कलाइवानी को 4-1 से पराजित किया।
54 किलोग्राम भारवर्ग में जमुना को हार का सामना करना पड़ा। जमुना को उज्बेकिस्तान की निगिना उकतामोवा ने 5-0 से हराया।
टूर्नामेंट में भारत ने कुल 14 पदक जीते।
युवा भारतीय महिला मुक्केबाज़ अल्फिया और गीतिका ने सीनियर स्तर पर पहली बार अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में भारत, उज्बेकिस्तान, मेजबान कजाख्स्तान, क्यूबा, चीन और मंगोलिया के शीर्ष खिलाड़ियों ने भाग लिया। (Aabhar Air News)