मौसम विभाग ने देश के मध्यवर्ती और पश्चिमी तटवर्ती क्षेत्रों में अगले पांच दिन तक तेज वर्षा की चेतावनी दी है। मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र, गोवा, तटवर्ती कर्नाटक और केरल में अत्यधिक तेज वर्षा का अनुमान है।
मौसम विभाग ने मुंबई, पुणे और कई अन्य जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। महाराष्ट्र में ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी, सिन्धु दुर्ग, पुणे, बीड, लातूर, जालना, परभणी और कई अन्य क्षेत्रों के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है।
रत्नागिरी के चिपलुन और रायगढ़ के महाड में ऑरेंज अलर्ट जारी होने के बाद राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीमें तैनात की गई हैं। (Aabhar Air News)