राष्ट्रपति पद की एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने आज पटना में एनडीए के सहयोगी दलों के नेताओं से मुलाकात कर उनका समर्थन मांगा। मुख्यमंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) अध्‍यक्ष नीतीश कुमार के साथ बैठक करने के अलावा श्रीमती मुर्मू ने एनडीए के सहयोगी दलों के सांसदों और विधायकों के साथ भी बैठक की। 
 
बिहार में जनता दल युनाईटेड के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के नेतृत्व वाले हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा- सेक्युलर सहित एनडीए के सभी सहयोगी दल पहले ही श्रीमती मुर्मू को समर्थन देने की घोषणा कर चुके हैं। जमुई के सांसद चिराग पासवान और उनकी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) तथा केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने भी 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए एन डी ए उम्‍मीदवार को अपना समर्थन देने की घोषणा की है।
   
इससे पहले, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और नीतीश सरकार में पार्टी के मंत्रियों सहित अन्‍य नेताओं ने आज सुबह पटना हवाई अड्डे पर सुश्री मुर्मू का भव्‍य स्वागत किया। (Aabhar Air News)