जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक आज इंडोनेशिया के बाली में शुरू हो रही है। बैठक का विषय है- 'अधिक शांतिपूर्ण, स्थिर और समृद्ध विश्व का निर्माण।' यह बैठक वैश्विक बहाली के प्रयासों पर चर्चा करने के लिए एक कार्यनीतिक मंच प्रदान करेगी। इस बैठक में दो सत्र होंगे। बहु-पक्षवाद को सशक्त करने पर आधारित पहले सत्र में वैश्विक सहयोग मजबूत बनाने के साझा उपायों और देशों के बीच परस्पर विश्वास बनाने पर चर्चा होगी। यह सत्र विश्व की स्थिरता, शांति और विकास का पर्याय बनेगा। खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा पर आधारित दूसरे सत्र में खाद्य संकट, उर्वरकों की कमी और विश्व में वस्तुओं की बढ़ती कीमतों पर काबू पाने के लिए कार्यनीतिक उपायों पर चर्चा होगी।
विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इंडोनेशिया की इस यात्रा के दौरान डॉक्टर जयशंकर अन्य जी-20 सदस्य देशों और आमंत्रित देशों के विदेश मंत्रियों के साथ कईं द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। (Aabhar Air News)