कोविड से बचाव के लिए एहतियाती टीका अब दूसरे टीके के छह महीने बाद लगवाया जा सकता है। इससे पहले एहतियाति टीका दूसरी खुराक के नौ महीने बाद लगाया जाता था। टीकाकरण पर राष्‍ट्रीय तकनीकी सलाहकार दल ने इस अंतराल में संशोधन की सलाह दी है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय में सचिव राजेश भूषण ने इस बारे में सभी राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि हर घर दस्‍तक अभियान के अंतर्गत एहतियाती टीके का लाभ सभी लाभार्थियों को दिया जाए। (Aabhar Air News)