गृहमंत्री अमित शाह आज सवेरे 11 बजे वीडियो कांफ्रेंस के जरिये जम्‍मू कश्‍मीर के श्रीनगर में स्‍वामी रामानुजाचार्य की प्रतिमा - स्‍टेच्‍यू ऑफ पीस का अनावरण करेंगे।
     
स्‍वामी रामानुजाचार्य वैदिक दार्शनिक और समाज सुधारक थे। उन्होंने समूचे भारत की यात्रा की और समानता तथा सा‍माजिक न्‍याय के सिद्धांतों पर बल दिया। उनकी शिक्षाओं ने भक्ति आंदोलन के संतों को प्रेरित किया और उन्‍हीं के शिष्‍य रामानंद ने भक्ति आंदोलन की शुरूआत की। मध्‍य युगीन संत कवियों अन्‍नामाचार्य, भक्‍त रामदास, त्‍यागराज, कबीर और मीरा बाई की रचनाएं  उनके दर्शन से प्रभावित रहीं।  (Aabhar Air News)