प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज उत्‍तर प्रदेश में वाराणसी का दौरा करेंगे। श्री मोदी एक हजार आठ सौ करोड रूपये से अधिक लागत की विभिन्‍न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे और आधारशिला रखेंगे। इन परियोजनाओं में शहर के ढांचे में सुधार लाने और लोगों का जीवन अधिक सुगम बनाने पर ध्‍यान केन्द्रित किया गया है।
 
प्रधानमंत्री अंतर्राष्‍ट्रीय सहयोग और कन्‍वेशन सेंटर-रूद्राक्ष में अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे। तीन दिन के शिक्षा समागम का आयोजन केन्‍द्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा किया गया है, जिसका लक्ष्‍य राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्‍वयन के विभिन्‍न पहलुओं पर विचार करना है। यह कार्यक्रम वरिष्‍ठ शिक्षाविदों, नीति निर्माताओं और शैक्षिक विद्वानों को विचार विमर्श करने और अपने अनुभव साझा करने का एक मंच प्रदान करेगा। इस से राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रभावकारी कार्यान्‍वयन की रूपरेखा तैयार करने में मदद मिलेगी। उत्‍तर प्रदेश की राज्‍यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍य नाथ और केन्‍द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान भी सम्‍मेलन में उपस्थित रहेंगे।
     
श्री मोदी वाराणसी के एल टी कॉलेज में अक्षय पात्र मध्‍याह्न रसोई का उद्घाटन भी करेंगे। इसमें करीब एक लाख विद्यार्थियों के लिए मध्‍याह्न भोजन तैयार करने की क्षमता है। (Aabhar Air News)