प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज शाम नई दिल्‍ली में अरुण जेटली स्‍मारक पहले व्‍याख्‍यान को संबोधित करेंगे। आर्थिक कार्य विभाग ने इस व्‍याख्‍यान का आयोजन किया है।
व्‍याख्‍यान का विषय समावेशीकरण के माध्‍यम से विकास और विकास के माध्‍यम से समावेशीकरण है। कार्यक्रम में सिंगापुर सरकार के वरिष्‍ठ मं‍त्री थर्मन षणमुगारत्नम मुख्‍य भाषण देंगे।
     
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज से आरम्‍भ हो रहे तीन दिन के कौटिल्‍य आर्थिक सम्‍मेलन के प्रतिभागियों से बातचीत भी करेंगे। श्री मोदी की बातचीत जिन प्रमुख अर्थशास्त्रियों से होगी, उनमें जॉन हॉप्किन्‍स यूनिवर्सिटी की सुश्री ऐने क्रूजर, लंदन स्‍कूल ऑफ इकनोमिक्‍स के निकोलस स्‍टर्न, हारवर्ड केनेडी स्‍कूल के रॉबर्ट लॉरेंस, अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष के पूर्व कार्यवाहक प्रबंध निदेशक जॉन लिप्‍स्‍की और भारत के लिए विश्‍व बैंक के निदेशक जुनैद अहमद शामिल हैं। (Aabhar Air News)