प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी में एक हजार आठ सौ करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। डॉक्टर सम्‍पूर्णानंद स्टेडियम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि काशी ने देश को दिखा दिया है कि विरासत को संरक्षित करते हुए नए जमाने का विकास किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस पहल से भविष्य के लिए बुनियादी ढांचा तैयार करने में सहायता मिलेगी और जीवन सुगम होगा।
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा- उनकी सरकार के लिए विकास का अर्थ गरीब, वंचित, जनजातीय और माताओं-बहनों को सशक्‍त बनाना है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के लिए विकास का अर्थ समाज के सभी वर्गों को सशक्‍त बनाना है।

  (Aabhar Air News)