राष्‍ट्रीय स्‍मारक प्राधिकरण ने संविधान निर्माता बाबा साहेब आम्‍बेडकर से जुड़े दो स्‍थलों को राष्‍ट्रीय महत्‍व का स्‍मारक घोषित किए जाने की सिफारिश की है। संस्‍कृति मंत्रालय ने बताया कि वडोदरा में संकल्‍प भूमि बरगद वृक्ष परिसर के लिए यह अनुशंसा की गई है। इसी स्‍थान पर 23 सितंबर 1917 को बाबा साहेब ने अस्‍पृश्‍यता उन्‍मूलन का संकल्‍प लिया था। यह स्‍थल उनके नेतृत्‍व में सामाजिक क्रांति की शुरूआत का साक्षी रहा है।


   महाराष्‍ट्र में सतारा के उस स्‍थल के लिए भी अनुशंसा की गई है जहां डॉक्‍टर आम्‍बेडकर ने प्रताप राव भोसले हाई स्‍कूल में प्राथमिक शिक्षा प्राप्‍त की थी। स्‍कूल के रजिस्‍टर में आज भी एक बालक के रूप में भीम राव का मराठी में किया गया हस्‍ताक्षर संरक्षित है।

 (Aabhar Air News)