स्वदेशी विमानवाहक पोत विक्रांत के समुद्री परीक्षण का चौथा चरण सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। इस दौरान विक्रांत के सभी उपकरणों और प्रणालियों का परीक्षण किया गया। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इस महीने के अंत तक इस पोत को सौंपे जाने का लक्ष्य है। इसके बाद इसे अगस्त में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत बेड़े में शामिल कर लिया जाएगा।
विमानवाहक पोत विक्रांत का डिजाइन और निर्माण भारतीय नौसेना और कोच्चि शिपयार्ड लिमिटेड ने किया है जो आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया पहल का उत्कृष्ट उदाहरण है। इसमें 76 प्रतिशत से ज्यादा स्वदेशी उपकरणों का इस्तेमाल किया गया है। (Aabhar Air News)