रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज नई दिल्‍ली में ''रक्षा क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस'' पर पहले परिसंवाद और प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। इसका आयोजन रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्‍पादन विभाग ने किया है। इसमें सेना, अनुसंधान संगठनों, उद्योग और स्‍टार्टअप तथा नवाचारियों द्वारा विकसित उन्‍नत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सक्षम समाधानों का प्रदर्शन किया जाएगा। इस आयोजन में बाजार के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस उत्‍पाद भी जारी किये जायेंगे।


रक्षा सचिव अजय कुमार ने कहा कि स्‍वाधीनता के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में ''आजादी का अमृत महोत्‍सव'' के अंतर्गत और रक्षा क्षेत्र में ''आत्‍मनिर्भरता'' को बढ़ावा देने के लिए इस क्षेत्र में उपयोग में आने वाले 75 नवनिर्मित कृत्रिम बुद्धिमत्ता उत्‍पाद जारी किये जायेंगे। ये उत्‍पाद स्‍वचालित, मानवरहित रोबोटिक प्रणाली, साइबर सुरक्षा, मानव व्‍यवहार विश्‍लेषण, कुशल निगरानी प्रणाली, आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन और परिचालन डेटा विश्लेषण से संबंधित है। इसके अलावा विकास के विभिन्‍न चरणों में अन्‍य एक सौ उत्‍पाद भी है।


इस आयोजन में सेना, शिक्षाविद, विद्यार्थी, अनुसंधान संगठन और उद्योगों की सक्रिय भागीदारी के साथ ''रक्षा क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तैनाती'', 'नवीनतम कृत्रिम बुद्धिमत्ता समाधान' और 'रक्षा उद्योग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस- उद्योग' पर परिचर्चा भी होगी। (Aabhar Air News)