जापान में सत्तारूढ़ दल और उसके गठबंधन सहयोगी ने संसदीय चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है। लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी- एलडीपी और उसकी गठबंधन सहयोगी कोमइतो पार्टी ने 248 सीटों वाले सदन में अपनी संयुक्त हिस्सेदारी बढ़ाकर 146 कर ली है। ऊपरी सदन की आधी सीटों के लिए चुनाव हुआ था।


जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कल चुनाव परिणाम के लिए आभार व्‍यक्‍त किया। उन्होंने महामारी, रूस-यूक्रेन संघर्ष और बढ़ती लागत सहित राष्ट्र के सामने मौजूद चुनौतियों का सामना करने का वादा किया। श्री किशिदा ने जापानी अर्थव्यवस्था को फिर से मजबूत स्थिति में लाने का संकल्‍प भी व्‍यक्‍त किया।


उन्होंने कहा कि वह जापान की राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करेंगे और संवैधानिक संशोधन पर भी लगातार जोर देंगे।


चुनाव प्रचार कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की गोली मारकर हत्या करने के ठीक दो दिन बाद यह चुनाव हुआ। (Aabhar Air News)