वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक राज्‍य में ताजा राजनीतिक घटनाक्रम पर नजर रखने के लिए गोवा पहुंच गये हैं।


इस बीच गोआ के पूर्व मुख्‍यमंत्री और वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता दिगम्‍बर कामत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वे गोआ के प्रभारी दिनेश गुंडु राव के कल के वक्‍तव्‍य से दुखी हैं, हालांकि उन्‍होंने स्‍पष्‍ट किया कि वे अब भी पार्टी के साथ हैं।


गोआ में कांग्रेस के 11 विधायक हैं। कल से यह अफवाह फैल रही है कि इनमें से आठ विधायक, जिनमें श्री कामत भी शामिल हैं भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं। श्री कामत कल कांग्रेस की बैठक में शामिल नहीं हुए थे। इसके बाद से ही कई अटकलें लगाई जा रही थी।


इस बीच विधायक मिशेल लोबो को कल विधानसभा में विपक्ष के नेता के पद से हटा दिया गया था। गोआ के कांग्रेस प्रभारी दिनेश गुंडु राव ने पार्टी में गुटबाजी का षडयंत्र रचने की बात कही थी। गोआ विधानसभा का सत्र आज से शुरू हो गया है। (Aabhar Air News)