राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा-स्‍नातक - सी.यू.ई.टी.यू.जी. के पहले चरण के लिए आज शाम छह बजे से प्रवेश पत्र जारी करेगी।
एजेंसी ने कल स्‍नातक पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा के लिए शहरवार केन्‍द्रों की सूचना पर्ची जारी की थी। इसमें परीक्षा की तिथि और उम्‍मीदवार के परीक्षा केन्‍द्र वाले शहर का नाम दिया गया है।
इस पर्ची को आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in से डाउनलोड किया जा सकता है, जिसके लिए परीक्षार्थी को अपनी आवेदन संख्‍या और जन्‍म तिथि देनी होगी।
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट के लिए नब्‍बे विश्‍वविद्यालयों में विभिन्‍न विषयों में प्रवेश के उद्देश्‍य से 54 हजार पांच सौ 55 उम्‍मीदवारों ने आवेदन किया था। (Aabhar Air News)