प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड के देवघर में 16 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। ये परियोजनाएं बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा देने, संपर्क बढ़ाने और क्षेत्र में जन जीवन को सुगम बनाने और क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक समृद्धि में मददगार साबित होगी। प्रधानमंत्री देश भर के श्रद्धालुओं को बाबा बैद्यनाथ धाम पंहुचने की सुविधा के लिए देवघर हवाई अड्डे का भी उद्घाटन करेंगे। इसका निर्माण करीब चार सौ करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। श्री मोदी बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे।
 अनेक ट्वीट में, प्रधानमंत्री ने कहा कि देवघर में कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखने से वाणिज्य और संपर्क बढ़ाने में वृद्धि होगी। श्री मोदी ने कहा कि इन कार्यों से स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करने की सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप एम्स, देवघर में चिकित्सा विभाग और ऑपरेशन थियेटर सेवाओं का उद्घाटन किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि बैद्यनाथ धाम में विकास परियोजना का उद्घाटन किया जाएगा जिससे आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री शाम को पटना में बिहार विधान सभा के शताब्दी समारोह के समापन समारोह को संबोधित करेंगे। श्री मोदी शताब्दी स्मृति स्तंभ का उद्घाटन करेंगे। इसे बिहार विधानसभा के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बनाया गया है। श्री मोदी विधानसभा संग्रहालय की आधारशिला भी रखेंगे। (Aabhar Air News)