प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि लोक लुभावन फैसलों पर आधारित शॉर्टकट राजनीति राष्ट्र को तबाह कर सकती है। देवघर में एक रैली को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि देश आजादी के सौ वर्षों की ओर बढ़ रहा है और ऐसे में हमें भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए अथक परिश्रम करना पड़ेगा। श्री मोदी ने कहा कि बिना दूरगामी परिणामों पर विचार किए हुए लोक लुभावन नीतियों से लोगों से आसानी से वोट लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है। प्रधानमंत्री ने कल झारखंड में सोलह हजार आठ सौ करोड़ रुपये से अधिक लागत की अनेक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। श्री मोदी ने देवघर हवाई अड्डे का भी उद्घाटन किया।(Aabhar Air Nwes)