संसद का मॉनसून सत्र 18 जुलाई से शुरू हो रहा है। सरकार ने मॉनसून सत्र से पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। संसदीय कार्यमंत्री प्रल्‍हाद जोशी द्वारा बुलाई गई इस बैठक में सदन में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है।
 
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि आगामी संसद सत्र में विपक्ष, भारत-चीन सीमा गतिरोध, सशस्‍त्र सेनाओं में लघु अवधि के लिए भर्ती योजना अग्निपथ सहित कई अन्‍य मुद्दे उठा सकता है।
 
इससे पहले, एन डी ए नेताओं ने मॉनसून सत्र से पहले आगे की रणनीति पर विचार के लिए दस जुलाई को विस्‍तृत रूप से विचार विमर्श किया था।
 
संसद सत्र के पहले दिन 18 जुलाई को नए राष्‍ट्रपति का चुनाव होगा और उप-राष्‍ट्रपति पद के लिए छह अगस्‍त को चुनाव कराया जाएगा। यह सत्र 12 अगस्त तक चलेगा।
      (Aabhar Air News)