भारत ने दक्षिण कोरिया में निशानेबाजी विश्व कप में आज एक स्वर्ण और तीन रजत पदक जीत लिये। पुरूषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में अर्जुन बाबुता, शाहू तुषार माने और पार्थ मखीजा की भारतीय टीम ने दक्षिण कोरिया को 17-15 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। रमिता, इलावेनिल वलारिवन और मेहुली घोष की महिला टीम ने 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता। एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में भारतीय पुरुष और महिला टीम ने भी रजत पदक जीते।
भारत तीन स्वर्ण, 4 रजत और एक कांस्य पदक के साथ तालिका में शीर्ष पर है।
इससे पहले अर्जुन बाबुता ने पुरुष एयर राइफल वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था, जबकि मेहुली घोष और तुषार माने की जोड़ी ने 10 मीटर एयर राइफल मिकस्ड टीम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था। (Aabhar Air News)