केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा - सी.टी.ई.टी. इस वर्ष दिसंबर में होगी। परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड - सी.बी.एस.ई. ने कहा है कि परीक्षा कम्प्यूटर आधारित होगी और पूरे देश में बीस भाषाओं में संचालित होगी।
सी.बी.एस.ई. ने बताया कि सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग -ओ.बी.सी. श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क एक पत्र के लिए एक हजार रुपये होगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और विशेष रूप से सक्षम श्रेणी के लिए यह शुल्क पांच सौ रुपये होगा। सामान्य और ओ.बी.सी. श्रेणी को दो पत्रों के लिए बारह सौ रुपये शुल्क देना होगा जबकि अनुसूचित जाति, जनजाति और विशेष रूप से सक्षम श्रेणी के लिए दो पत्रों का आवेदन शुल्क छह सौ रुपये होगा।
सी.बी.एस.ई. ने बताया कि परीक्षा विवरण, पाठ्यक्रम, भाषा, पात्रता, परीक्षा शुल्क, परीक्षा संचालित किए जाने वाले शहर और महत्वपूर्ण तिथियों के साथ विस्तृत जानकारी सी.टी.ई.टी. की आधिकारिक वेबसाइट सीटीईटी डॉट एनआईसी पर उपलब्ध है। सीबीएसई ने आवेदन करने से पहले पूरी जानकारी अच्छी तरह पढ़ लेने की सलाह दी है। (Aabhar Air News)