प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज उत्‍तर प्रदेश में जालौन जिले के कैथैरी गांव में बुंदेलखण्‍ड एक्‍सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम सुबह लगभग साढ़े 11 बजे सम्पन्न होगा।
297 किलोमीटर लंबे चार लेन के इस एक्‍सप्रेसवे के निर्माण पर लगभग 14 हजार 850 करोड़ रुपये की लागत आई है। बाद में इसे 6 लेन तक विस्‍तारित किया जा सकेगा। यह चित्रकूट जिले में भरतकूप के निकट गोंडा गांव के राष्‍ट्रीय राजमार्ग 35 से इटावा जिले के कुदरैल गांव तक जाता है जहां यह आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेसवे से मिल जाता है। यह मार्ग 7 जिलों- चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा से गुजरता है।
सम्‍पर्क बढ़ाने के साथ-साथ बुंदेलखण्‍ड एक्‍सप्रेसवे आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगा। इससे स्‍थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। एक्‍सप्रेसवे के निकट बांदा और जालौन जिलों में औद्योगिक गलियारा बनाने का काम शुरू हो चुका है।
सरकार देश के विभिन्‍न भागों के बीच सम्‍पर्क बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी उद्देश्‍य से सड़क संपर्क में सुधार किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 29 फरवरी 2020 को बुंदेलखण्‍ड एक्‍सप्रेसवे के निर्माण की आधारशिला रखी थी। इसका निर्माणकार्य 28 महीनों में पूरा हुआ है। (Aabhar Air News)