सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज नई दिल्‍ली में भारतीय सूचना सेवा के अधिकारियों के तीसरे वार्षिक सम्‍मेलन को संबोधित किया। उन्‍होंने प्रभावी संचार के लिए पांच मंत्र दिए। ये हैं-अंग्रेजी भाषा के पांच सी - सिटीजन सेन्ट्रिक कम्‍युनिकेशन यानी नागरिक केन्द्रित संचार, को-क्रिएट विद टारगेड ऑडियेंस यानी मिलकर लक्षित श्रोताओं के समूह बनाना, कोलेबोरेशन यानी सहयोग, कंटमप्‍लेशन यानी धारणा बनाना और केपेसिटी बिल्डिंग यानी क्षमता निर्माण। श्री ठाकुर ने बताया कि दो दिन के इस सम्‍मेलन में संचार के विभिन्‍न पहलुओं पर ध्‍यान केन्द्रित किया जाएगा। जूनियर और सीनियर बैचों के विभिन्‍न वक्‍ता अपने अनुभव तथा कार्य पद्वतियों और नतीजों पर चर्चा करेंगे। श्री ठाकुर ने कहा कि ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों और क्षेत्रों तक पहुंचने के लिए नये मंच अपनाये जा रहे हैं।


सूचना और प्रसारण मंत्री ने कहा कि पिछले एक वर्ष में कई नये उपाय किये गये हैं। इनमें प्रैस विज्ञप्तियों में ऑडियो शामिल करना, पत्र सूचना कार्यालय-पीआईबी में फैक्‍ट चैक व्‍यवस्‍था का विस्‍तार, पीआईबी की अनुसंधान इकाई स्‍थापित करना, दूरदर्शन समाचार में संकेत भाषा का प्रयोग, नये कार्यक्रम तैयार करना, नवाचार आधारित क्रिएटिव व्‍यवस्‍था बनाना तथा सामग्री में सुधार लाना शामिल हैं।(Aabhar Air News)