लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला ने सोमवार से शुरू हो रहे संसद के मॉनसून सत्र से पहले आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक के दौरान श्री बिरला संसद का सुचारू कामकाज सुनिश्चित करने के लिए राजनीतिक दलों से सहयोग देने को कहेंगे। राज्‍यसभा के सभापति और उपराष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडु ने भी कल राज्‍यसभा में विभिन्‍न दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है। सरकार ने भी राजनीतिक दलों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए इसी दिन सर्वदलीय बैठक आयोजित की है।
मॉनसून सत्र 12 अगस्‍त तक चलेगा। यह सत्र इसलिए महत्‍वपूर्ण है क्‍योंकि इस दौरान राष्‍ट्रपति और उपराष्‍ट्रपति चुनाव कराया जाएगा। राष्‍ट्रपति का चुनाव सोमवार को कराया जाएगा, जबकि उपराष्‍ट्रपति का चुनाव अगले महीने की 6 तारीख को होगा।(Aabhar Air News)