देश के राष्ट्रपति पद के लिए आज मतदान हो रहा है। नई दिल्ली में संसद भवन और राज्यों की विधानसभा परिसर में सुबह 10 बजे से वोट डाले जा रहे हैं। मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा।
निर्वाचन आयोग ने मतदान और मतगणना व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए 37 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की विधानसभाओं में तीस चुनाव स्थलों में प्रत्येक के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं। संसद भवन के लिए दो पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है। मतों की गिनती 21 जुलाई को होगी। संसद भवन में नियुक्त पर्यवेक्षक 21 जुलाई को मतदान प्रक्रिया की भी निगरानी करेंगे।
वर्तमान राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है।
(Aabhar Air News)