कृषि मंत्रालय ने बताया है कि देश में छह लाख 19 हजार हैक्‍टेयर क्षेत्र में प्राकृतिक और जैविक खेती की जा रही है। लोकसभा में एक लिखित उत्‍तर में कृषि और किसान कल्‍याण राज्‍य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि सरकार परम्‍परागत कृषि विकास योजना के अंतर्गत जीरो बजट कृषि को बढावा दे रही है। उन्‍होंने कहा कि वर्ष 2019-20 के दौरान सरकार ने आठ राज्‍यों के लिए 29 करोड रूपये निर्धारित किए थे और परम्‍परागत कृषि विकास योजना के अंतर्गत चार लाख हेक्‍टेयर भूमि को लिया गया था। केन्‍द्रीय मंत्री ने बताया कि नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत जैविक खेती के लिए एक लाख 23 हजार हेक्‍टेयर भूमि शामिल की गई है।

(Aabhar Air