केंद्र सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर पूर्व कृषि सचिव संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है।
समिति में नीति आयोग के कृषि सदस्य रमेश चंद, भारतीय आर्थिक विकास संस्थान के कृषि अर्थशास्त्री सी एस सी शेखर और आईआईएम-अहमदाबाद के सुखपाल सिंह और कृषि लागत तथा मूल्य आयोग के वरिष्ठ सदस्य नवीन पी सिंह को शामिल किया गया है।
किसान प्रतिनिधियों में, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता भारत भूषण त्यागी, एस के एम से तीन सदस्य और अन्य किसान संगठनों के पांच सदस्यों में गुणवंत पाटिल, कृष्णवीर चौधरी, प्रमोद कुमार चौधरी, गुनी प्रकाश और सैय्यद पाशा पटेल शामिल होंगे।
किसान सहकारी समूह के दो सदस्यों में इफको के अध्यक्ष दिलीप संघानी और सी एन आर आई के महासचिव बिनोद आनंद भी समिति में शामिल होंगे।
कृषि और किसान कल्याण सचिव, कृषि अनुसंधान और शिक्षा सचिव, खाद्य और सार्वजनिक वितरण सचिव, सहकारिता सचिव, कपड़ा मंत्रालय में सचिव, कर्नाटक, आन्‍ध्रप्रदेश, सिक्किम और ओडीसा के अपर मुख्य सचिव अथवा प्रधान सचिव अथवा आयुक्‍त और कृषि विश्वविद्यालयों के वरिष्ठ सदस्य भी समिति में शामिल होंगे। (Aabhar Air News)