प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने वाले भारतीय दल से आज सुबह दस बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बातचीत करेंगे। बातचीत में खिलाड़ियों के अलावा उनके कोच भी शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री की इस बातचीत का उद्देश्य इस महत्वपूर्ण खेल प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना है। पिछले वर्ष उन्होंने तोक्यो ओलिंपिक और तोक्यो पैरालिंपिक में भाग लेने वाले दल से बातचीत की थी।
प्रधानमंत्री मोदी प्रतियोगिता के दौरान भी खिलाड़ियों के प्रदर्शन और प्रगति में गहरी रुचि लेते रहे हैं। कई अवसरों पर उन्होंने व्यक्तिगत रूप से खिलाड़ियों को फोन कर उनकी सफलता और प्रयासों के लिए बधाई दी तथा आगे और बेहतर करने को प्रेरित किया। खिलाड़ियों के स्वदेश लौटने पर भी प्रधानमंत्री उनसे मिले और व्यक्तिगत रूप से बातचीत की।
राष्ट्रमंडल खेल इंग्लैंड के बर्मिंघम में इस महीने की 28 तारीख से 8 अगस्त तक होने हैं। भारत के कुल 215 खिलाड़ी 19 खेलों की 141 प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेंगे। (Aabhar Air News)