श्रीलंका में कार्यवाहक राष्ट्रपति रॉनिल विक्रमसिंघे को आज देश का नया राष्‍ट्रपति चुन लिया गया। संसद के अध्यक्ष ने चुनाव परिणामों की घोषणा की। सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
 
श्रीलंका की 225 सदस्यों वाली संसद में रानिल विक्रमसिंघे को 134, दुल्लास अल्हाप्परुम को 82 और अनुरा कुमारा दिसानायके को 3 वोट मिले। अध्यक्ष सहित कुल 223 सांसदों ने मतदान किया जबकि दो सांसदों ने मतदान में हिस्‍सा नहीं लिया।
   
श्रीलंका में राष्‍ट्रव्‍यापी स्‍तर पर विरोध प्रदर्शनों के बाद गोटबाया राजपक्ष को इस्तीफा देना पडा और विक्रमसिंघे ने कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभाला। गोटबाया राजपक्ष देश छोडकर मालदीव होते हुए सिंगापुर चले गये।
 
श्रीलंका में व्‍याप्‍त सबसे खराब आर्थिक संकट से ईंधन सहित आवश्यक वस्तुओं की भारी किल्‍लत पैदा हो गई। (Aabhar Air News)