अफगानिस्तान में हाल में कराए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार, वहां के 69 प्रतिशत लोगों ने भारत को अपना सबसे अच्छा मित्र राष्ट्र माना है। ब्रसेल्स स्थित न्यूज वेबसाइट ई.यू. रिपोर्टर ने कहा है कि अफगानिस्तान के लोगों की आंतरिक भावना का पता लगाने के लिए सर्वेक्षण कराया गया था। इसमें अतीत, वर्तमान परिदृश्य और भावी आकांक्षाओं के बारे में आम लोगों के विचार संगृहीत किए गए और उनका मूल्यांकन किया गया। सर्वेक्षण के अनुसार, आंकड़ों से पता चला है कि अफगानिस्तान के 67 प्रतिशत लोग यह मानते हैं कि अमरीका की गलत समय पर और कुप्रबंधित वापसी की वजह से पाकिस्तान और चीन को अवसर मिला कि उन्होंने काबुल पर नियंत्रण में तालिबान को प्रोत्साहित किया। (Aabhar Air News)