प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेरल्ड अखबार से जुड़े धनशोधन मामले के संबंध में कल फिर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से  छह घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। उन्हें आज फिर निदेशालय के सामने पेश होने को कहा गया है। 
प्रवर्तन निदेशालय कांग्रेस समर्थित और नेशनल हेरल्ड की मालिक यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में वित्तीय अनियमितता के आरोपों की जांच कर रहा है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से भी इस मामले में पांच दिन तक पूछताछ की जा चुकी है। निदेशालय ने 2013 में सुब्रमण्यम स्वामी की व्यक्तिगत आपराधिक शिकायत के आधार पर दिल्ली की एक अदालत द्वारा यंग इंडिया के खिलाफ आयकर विभाग की जांच का संज्ञान लेने के बाद मुकदमा दर्ज किया है। आयकर विभाग 2016 से नेशनल हेरल्ड मामले की जांच कर रहा है। उसने कांग्रेस समर्थित यंग इंडियन में वित्तीय गड़बड़ी के मामले में आरोप पत्र दाखिल किया है। श्रीमती सोनिया गांधी और श्री राहुल गांधी यंग इंडियन के प्रमोटरों में शामिल हैं और इन दोनों की कंपनी में 38-38 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। (Aabhar Air News)