रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि सेना के तीनों अंगों के लिए पर्याप्त युद्ध सामग्री आवश्यक है। उन्होंने युद्ध सामग्री का मजबूत आधार तैयार रखने की जरूरत पर जोर दिया। रक्षामंत्री आज नई दिल्ली में फिक्की द्वारा आयोजित मिलिट्री एम्युनेशन: मेक इन इंडिया अपॉरचुनिटीज एण्ड चेलेंजेस पर दूसरे सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। श्री सिंह ने कहा कि स्वदेशीकरण जरूरी है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भरता का मतलब यह नहीं है कि भारत ने दूसरे देशों के लिए दरवाजे बंद कर दिये हैं।
इस अवसर पर श्री सिंह ने सैन्य सामग्री विषय पर एक प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया।
(Aabhar Air News)