राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी गई। दूसरे स्थगन के बाद  12 बजकर 18 मिनट पर सदन की कार्यवाही फिर शुरू होने पर निलंबित सांसद संजय सिंह ने उपसभापति हरिवंश की बार-बार अपील के बावजूद सदन से बाहर जाने से इनकार कर दिया। उन्होंने गुजरात जहरीली शराब त्रासदी के खिलाफ विरोध जारी रखा।
इससे पूर्व, पहले स्थगन के बाद 12 बजे सदन की बैठक शुरू होने पर कांग्रेस, आम आदमी पार्टी सहित अन्य विपक्षी सदस्य सदन के बीचोंबीच आ गए। शोरशराबे के बीच सभापति ने कल सदन में अनुचित व्यवहार करने के लिए आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को निलंबित करने की घोषणा की।
सवेरे सदन की बैठक शुरू होने पर मूल्य वृद्धि और गुजरात में जहरीली शराब त्रासदी सहित विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे के कारण कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। सभापति एम. वेंकैया नायडू ने कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, वामदल, आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी के सदस्यों के स्थगन प्रस्ताव के नोटिस खारिज कर दिए। इसके बाद विपक्षी सदस्य शोर-शराबा करने लगे।

लोकसभा की कार्यवाही आवश्‍यक वस्‍तु पर जीएसटी लगाने और अन्‍य मुद्दों पर कांग्रेस सहित अन्‍य विपक्षी दलों के हंगामे के कारण पहले दोपहर 12 बजे तक और फिर दो बजे तक स्‍थगित कर दी गई। पहले स्‍थगन के बाद जब कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, तब डीएमके, टीआरएस और वाम दलों के सदस्‍य आवश्‍यक वस्‍तुओं पर जीएसटी को वापस लेने की मांग करते हुए सदन के बीचोंबीच आ गये। वे चार सदस्‍यों का निलंबन वापस लेने की भी मांग कर रहे थे।
अध्‍यक्ष ओम बिरला ने सदस्‍यों से अपनी सीट पर वापस जाने और चर्चा में भाग लेने का बार बार आग्रह किया, क्‍योंकि सरकार इस मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार थी। लेकिन हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्‍यों ने इस अपील पर ध्‍यान नहीं दिया। शोरगुल जारी रहने पर सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्‍थगित कर दी गई। (Aabhar Air News)