भारतीय जनता पार्टी सांसदों ने राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्‍पणी के विरोध में आज संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया। वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन सहित पार्टी के अन्‍य सांसद हाथों में तख्तियां लिये हुए कांग्रेस विरोधी नारे लगा रहे थे। ये सभी कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी से माफी मांगने की मांग कर रहे थे। 
   
इस बीच कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने स्‍पष्‍ट किया है कि भूलवश उन्‍होंने यह टिप्‍पणी की थी। उन्‍होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इसे एक बड़ा मुददा इसलिए बना रही है क्‍योंकि उसके पास कांग्रेस का विरोध करने के लिए और कोई मुददा नहीं है। 

संसद के दोनों सदनों से विपक्षी सांसदों ने आज मूल्यवृद्धि, आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी दरों में वृद्धि और सांसदों के निलंबन के मुद्दे को लेकर संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि संसद में मुद्दे उठाना सदस्यों का अधिकार है। उन्होंने कहा कि जब भारतीय जनता पार्टी विपक्ष में थी, उस समय वह कहा करती थी कि सदन के अंदर विरोध लोकतंत्र का हिस्‍सा है लेकिन अब वही विपक्ष पर सवाल उठा रही है।

इस बीच, राज्‍यसभा के 20 निलंबित सांसद, संसद भवन परिसर में 50 घंटे का विरोध जारी रखे हुए हैं। उन्हें सदन में अनुचित व्यवहार के लिए निलंबित कर दिया गया था।(Aabhar Air News)