प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से ऊर्जा और संसाधन संस्‍थान - टेरी के विश्‍व सतत विकास शिखर सम्‍मेलन में उद्घाटन भाषण देंगे। यह शिखर सम्‍मेलन, टेरी का वार्षिक प्रमुख कार्यक्रम है और इस वर्ष का विषय है - 'टुवार्ड्स ए रेजिलिएंट प्लैनेट: सुनिश्चित करने के लिए एक सतत और न्यायसंगत भविष्य' है। शिखर सम्‍मेलन में जलवायु परिवर्तन, टिकाऊ उत्‍पादन, ऊर्जा में बदलाव, विश्‍व की आम समस्‍याओं और सुरक्षा जैसे मुद्दों पर व्‍यापक रूप से विचार-विमर्श होगा।
कल से शुरू हुए तीन दिन के शिखर सम्‍मेलन में डोमिनिक गणराज्‍य के राष्‍ट्रपति लुईस एबिनाडेर, गुयाना के राष्‍ट्रपति डॉ. इरफान अली और संयुक्‍त राष्‍ट्र में उप महासचिव अमीना जे. मोहम्‍मद, अंतर सरकारी संगठनों के कई प्रमुख, मंत्री, एक दर्जन से अधिक देशों के दूत और 120 देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। (Aabhar Air News)