गृह मंत्री अमित शाह राष्ट्रीय शिक्षा नीति के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर आज नई दिल्ली में शिक्षा क्षेत्र से संबंधित अनेक पहल की शुरुआत करेंगे। शिक्षा और कौशल विकास तथा उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। लागू किए जा रहे इन उपायों में डिजिटल शिक्षा, नवाचार, शिक्षा और कौशल में तालमेल, शिक्षक प्रशिक्षण और आकलन सहित सभी पक्ष आएंगे।
इस अवसर पर गणमान्य अतिथि समारोह को सम्बोधित करेंगे और विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। विचार-विमर्श में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की अब तक की यात्रा पर भी चर्चा होगी।
(Aabhar Air News)