संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की टिप्पणी को लेकर हंगामे के कारण दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी है। राज्यसभा की कार्रवाई आज जैसे ही शुरू हुई, उसभापति हरिवंश ने महंगाई और अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस, वामदलों और समाजवादी पार्टी के स्थगन नोटिस को नामंज़ूर कर दिया।
इस बीच, सत्ता पक्ष के सदस्य श्री चौधरी की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर नारेबाज़ी करने लगे, तभी विपक्षी सदस्य सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी करते हुए सदन के बीचोबीच आ गये। उपसभापति ने सदन की कार्यवाही दोपहर बारह बजे तक स्थगित कर दी। कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने श्री चौधरी की टिप्पणी के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की माफी की मांग करते हुए नारेबाज़ी की। इस पर कांग्रेस के सदस्य सदन के बीचोबीच आ गये और पीठासीन अधिकारी के बार-बार आग्रह के बावजूद सदन में हंगामा जारी रहा। इसके बाद उपसभापति ने सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित करने की घोषणा की।
उधर, लोकसभा में भी ऐसी ही स्थिति बनी रही। इन्हीं मुद्दों को लेकर सदन की कार्यवाही पहले बारह बजे तक और फिर दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। (Aabhar Air News)