प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि समूचा विश्व भारत के युवाओं की ओर आशा भरी दृष्टि से देख रहा है। उन्होंने कहा कि युवा, देश के विकास के वाहक हैं और भारत को विश्व के विकास का वाहक माना जाता है। चेन्नई में आज अन्ना विश्वविद्यालय के 42वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने देश के युवाओं के बारे में स्वामी विवेकानन्द के शब्दों का उल्लेख किया।
 
प्रधानमंत्री ने अन्ना विश्वविद्यालय के साथ, पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के संबंधों की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी एक अभूतपूर्व घटना थी और इससे कैसे निपटा जा सकता है, इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं थी। श्री मोदी ने कहा कि ऐसी घटनाएं दशकों में एकाध बार होती हैं। भारत ने इसका मुकाबला प्रभावशाली तरीके से किया। प्रधानमंत्री ने इसके लिए वैज्ञानिकों, चिकित्सकों और आम लोगों को धन्यवाद दिया। (Aabhar Air News)