न्‍यूजीलैंड ने मार्च 2020 से बंद अपनी सीमा को पूरी तरह से खोल दिया है। देश में कोविड महामारी को फैलने से रोकने के उपायों के तहत सीमा बंद कर दी गई थी। 

मीडिया की ख़बरों में कहा गया है कि आव्रजन अधिकारी अब आगन्‍तुकों और विद्यार्थियों के वीज़ा फिर से स्‍वीकार करेंगे। हालांकि, देश में प्रवेश करने वाले लोगों को कोविडरोधी टीके की पूरी खुराक लेना अनिवार्य होगा। लेकिन उन्‍हें पृथकवास में रहने की जरूरत नहीं होगी। न्‍यूजीलैंड की समुद्री सीमा को भी फिर से खोल दिया गया है।


न्‍यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिन्‍डा आद्रेन ने इसे देश के लिए एक सुखद पल बताया है।

 (Aabhar Air News)