केंद्र सरकार ने कहा है कि भारतीय रुपया वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले काफी बेहतर स्थिति में है और इसका मूल्य बढ़ रहा है। राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होने पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा कि भारतीय रुपया अपनी वास्तविक गति से चल रहा है और इसे कोई नुकसान नहीं हुआ है। वित्त मंत्री ने कहा कि भारतीय रुपया अन्य मुद्राओं की तुलना में अमरीकी फेडरल रिजर्व के फैसलों का बेहतर तरीके से सामना कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने तभी हस्तक्षेप किया है जब रुपये में अस्थिरता का माहौल हो। विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट के सवाल पर श्रीमती सीतारामन ने कहा कि देश में इसका पर्याप्त भंडार है। (Aabhar Air News)