प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इस वर्ष जुलाई महीने में यू पी आई के ज़रिये छह अरब लेनदेन होने पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की है। 2016 के बाद डिजिटल माध्‍यम से सबसे अधिक लेनदेन हुआ है। वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन के ट्वीट संदेश के जवाब में श्री मोदी ने कहा कि यह देश के लोगों द्वारा नई प्रौद्योगिकी को अपनाने के संकल्‍प को दर्शाता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसा करने से अर्थव्‍यवस्‍था में भी सुधार आयेगा। श्री मोदी ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान डिजिटल भुगतान व्‍यवस्‍था बहुत मददगार साबित हुई है।   (Aabhar AirNews)