भारत मंकीपॉक्स संक्रमण मामलों के प्रसार पर कड़ी नजर रखे हुये है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया ने आज राज्यसभा में कहा कि देश में अब तक इसके आठ मामलों का पता चला है। इनमें से पांच मरीजों ने हाल ही में विदेश यात्रा की है। उन्होंने कहा कि केंद्र ने मंकीपॉक्स के प्रसार को रोकने के लिए राज्यों को दिशा-निर्देश जारी किये हैं। श्री मांडविया ने विश्वास व्यक्त किया कि भारतीय वैज्ञानिक शीघ्र ही मंकीपॉक्स संक्रमण को रोकने के लिए टीका विकसित कर लेंगे।(Aabhar Air News)