स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय ने कहा है कि कोविड वैरि‍यंट ओमिक्रॉन, डेल्‍टा वैरियंट की तुलना में तीन गुना अधिक संक्रामक है। केन्‍द्र ने राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों को कोविड नियंत्रण केन्‍द्र सक्रि‍य करने और जिला या स्‍थानीय स्‍तर पर उचित  कार्रवाई करने की सलाह दी है।
     
स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण सचिव राजेश भूषण ने कल राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में कहा है कि कोविड वैरियंट डेल्‍टा देश के विभिन्‍न भागों में अब भी मौजूद है। उन्‍होंने कहा कि स्‍थानीय और जिला स्‍तर पर दूरदृष्‍टि, आंकड़ों का विश्‍लेषण, वैरियंट की रोकथाम से संबंधित कड़े और त्‍वरित फैसले लेना आवश्‍यक है। राज्‍यों को सलाह दी गयी है कि कोविड से प्रभावित लोगों से संबंधित आंकड़ों और इसके फैलने के क्षेत्र की लगातार समीक्षा की जानी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि अस्‍पताल में बुनियादी सुविधाओं और उनका उपयोग, जनशक्ति, कंटेनमेंट जोन को अधिसूचित करने, कंटेनमेंट जोन के मानकों को लागू करने की भी समीक्षा होनी चाहिए।      (Aabhar Air News)