बम्‍बई उच्‍च न्‍यायालय ने कम्युनिस्ट नेता गोविंद पंसारे की हत्या की जांच महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ते से कराने के निर्देश दिये हैं। इससे पहले इस मामले की जांच महाराष्ट्र पुलिस का विशेष जांच दल कर रहा था।
 
16 फरवरी 2015 में हमलावरों ने कोल्हापुर जिले में श्री पंसारे और उनकी पत्‍नी पर हमला किया था। घायल होने के बाद श्री पंसारे की 20 फरवरी को मृत्यु हो गई थी। पंसारे के परिजनों ने मामले की जांच किसी अन्‍य एजेंसी को स्थानांतरित करने की मांग की थी। उनका आरोप था कि असली षडयंत्रकारियों तक पहुंचने का प्रयास नहीं किया गया।  (aABHAR aIR nEWS)