भारत में 2024 तक अमरीका जैसा सडक बुनियादी ढांचा होगा। देश में वृहद सड़क संरचना उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न भागों को जोडने वाले 26 हरित राजमार्गों का निर्माण किया जा रहा है। सडक परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान बताया कि ये राजमार्ग दिल्ली को जयपुर, चण्डीगढ, हरिद्वार, अमृतसर, मुम्बई, कटरा, श्रीनगर और वाराणसी तथा अन्य शहरों को कोलकाता से जोडेंगे। उन्होंने बताया कि इन राजमार्गों के निर्माण से यात्रा समय भी बहुत कम हो जाएगा। श्री गडकरी ने कहा कि देश में सड़क बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए धन की कमी नहीं है। (Aabhar Air News)