प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात के धर्मपुर में श्रीमद राजचंद्र मिशन की विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे और आधारशिला रखेंगे। कार्यक्रम शाम सा़ढ़े चार बजे वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से होगा। श्री मोदी वलसाड जिले के धर्मपुर में श्रीमद राजचंद्र अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। इस पूरी परियोजना पर लगभग दो सौ करोड़ रुपये की लागत आई है। 250 बिस्तरों के अस्पताल में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इससे दक्षिण गुजरात के लोगों को विशेष रूप से लाभ होगा।
प्रधानमंत्री श्रीमद राजचंद्र पशु अस्पताल की आधारशिला रखेंगे। इस अस्पताल पर लगभग सत्तर करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह अस्पताल पशुओं की देखभाल और उपचार के लिए पारंपरिक औषधि के साथ-साथ समग्र चिकित्सा देखभाल उपलब्ध करायेगा।
प्रधानमंत्री महिलाओं के लिए श्रीमद राजचंद्र उत्कृष्टता केन्द्र की आधारशिला भी रखेंगे। यह उत्कृष्टता केन्द्र लगभग चालीस करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा और इसमें मनोरंजन के अलावा स्वविकास कार्यक्रमों की सुविधा उपलब्ध होगी। इसमें सात सौ से अधिक जनजातीय महिलाओं को रोजगार मिलेगा और हजारों लोगों को आजीविका की व्यवस्था होगी। (Aabhar Air News)