रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन- डीआरडीओ और सेना ने देश में निर्मित लेजर-गाइडेड एंटी-टैंक मिसाइलों का कल महाराष्ट्र में अहमद नगर के आर्मर्ड कोर सेंटर स्कूल के सहयोग से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। मिसाइल ने दो अलग-अलग रेंज से सटीक निशाना लगाते हुये लक्ष्य को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया।
लेजर-गाइडेड एंटी-टैंक मिसाइल में उच्च क्षमता का टैंक रोधी बारूद लगाया गया है, जो बख्तरबंद वाहनों को संरक्षण प्रदान करेगा। इस मिसाइल को मल्टी- प्लेटफॉर्म लॉन्च क्षमता के साथ विकसित किया गया है। (Aabhar Air News)