केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया ने कहा है कि एक लाख पचास हजार आयुष्मान भारत- स्वास्थ्य और आरोग्य केंद्र संचालित करने का लक्ष्य इस साल दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। राज्यसभा में स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक 2021 पर चर्चा का जवाब देते हुए डॉक्टर मांडविया ने कहा कि देश में अब तक एक लाख 22 हजार स्वास्थ्य कल्याण केन्द्रों ने काम करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि इन स्वास्थ्य और आरोग्य केंद्रों में स्तन और मुंह के कैंसर सहित तीन प्रकार के कैंसर तथा 13 गैर-संचारी रोगों की जांच की जाएगी। डॉक्टर मांडविया ने स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और स्वास्थ्य सेवा को सस्ता तथा सुलभ बनाने के लिए किए गए विभिन्न उपायों पर भी प्रकाश डाला।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार ने देश के स्वास्थ्य बजट को सकल घरेलू उत्पाद के दो दशमलव पांच प्रतिशत तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा है। वर्तमान में स्वास्थ्य बजट एक दशमलव नौ प्रतिशत है। स्वास्थ्य बजट में किए गए आवंटन का विवरण देते हुए डॉक्टर मांडविया ने कहा कि वर्ष 2014 के दौरान कुल स्वास्थ्य बजट 33 हजार करोड़ रुपये था, जो अब 2022-23 में बढकर 83 हजार करोड़ रुपये हो गया है। (Aabhar Air News)