केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा है कि जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए विकसित राष्ट्रों को एक खरब डॉलर विकासशील देशों को देने का वायदा पूरा करना चाहिए।
2009 में कोपेनहेगन में 15 देशों के समूह - कॉप 15 के सम्मेलन में विकसित राष्ट्रों ने 2020 तक विकासशील देशों को प्रतिवर्ष एक खरब डॉलर देने का वायदा किया था।
आकाशवाणी से विशेष साक्षात्कार में श्री भूपेन्द्र यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 'पर्यावरण के लिए जीवन शैली - जीवन आंदोलन' वैश्विक पहल की शुरूआत करने का उल्लेख किया।
केंद्रीय मंत्री ने सभी नागरिकों से एक बार इस्तेमाल किए जाने वाले प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने और कचरे को प्राकृतिक रूप से गलाने का विकल्प अपनाने का आह्वान किया। (Aabhar Air News)